मारवाड़ी युवा मंच ने कराया साइक्लोथान कार्यक्रम


बेगूसराय से ब्यूरो चीफ दयानन्द कश्यप की रिपोर्ट

 बखरी (बेगूसराय)।। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में रविवार को फिट इंडिया पर आयोजित साइक्लोथॉन में युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया।इस दौरान युवाओं ने जोश व उमंग के साथ साइकिल यात्रा निकाली। साइक्लोथॉन का शुभारंभ नगर परिषद के कारगिल चौक से हुआ।मंच के अध्यक्ष कृष्णमुरारी टिबड़ेवाल ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल सवारों को रवाना किया। अध्यक्ष ने स्वयं साइकिल से यात्रा की और साइकिल सवारों का हौसला अफजाई करते रहे। साइकिल यात्रा मुख्य बाजार के अम्बेडकर चौक होते हुए, कार्यक्रम स्थल शकरपुरा उच्च विद्यालय पहुंची जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभात टिबड़ेवाल ने कहां कि इस प्रकार के आयोजन से खेलकूद और स्वास्थ्य के प्रति युवाओं में जागरुकता आएगी।वहीं साइक्लोथॉन के कार्यक्रम संयोजक सौरभ नेमानी ने कहां कि इस कार्यक्रम में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को देश के सभी प्रांतों में मारवाड़ी युवा मंच ने आठ सौ से अधिक शहरों में एक साथ आयोजन किया है। कार्यक्रम समाप्ति पर लक्की ड्रा के माध्यम से विजेता को चुना गया।जिसमें प्रथम पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर कि छात्रा आराध्या कुमारी चुनी गई जिसे एक साइकिल,एक मेडल तथा एक सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया।वही द्वितीय विजेता आर्दश कोचिंग स्थान के मो. शाहिद चुने गये जिसे एक स्मार्ट वाच से पुरस्कृत किया गया तृतीय पुरस्कार अविनाश कुमार को दिया गया।वही दूसरी और 15 प्रतिभागीयो सांत्वाना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मौके पर सह संयोजक अंकित टिंबड़ेवाल, पल्लव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजीव बजाज, सचिव राम बजाज, सहसचिव रौनक पालड़ीवाल, गौरव अग्रवाल, गौरव नेमानी, सचिन नेमानी, प्रदीप नेमानी, गौरव टिबड़ेवाल, सौरभ अग्रवाल, रौशन अग्रवाल, गौतम जलान, अंकित अग्रवाल, दीपक सुल्तानियां, निखिल बजाज, शरद कुमार, सोनू शर्मा वही मारवाड़ी महिला समिति की कार्यकर्ता भी मौजूद थीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट