संत पॉल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया जन्माष्टमी का आयोजन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 26, 2024
- 78 views
तेघड़ा बेगुसराय से ब्यूरो दयानन्द कश्यप की रिपोर्ट
बेगूसराय /तेघड़ा ।। संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में दिनांक - 26.08.2024 सोमवार को कक्षा प्रथम से अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका खुशी प्रिया, भारती सिंह, कुमारी प्रीति प्रिया, सरिता कुमारी, म्यूजिक शिक्षक प्रफुल्ल कुमार, विक्की कु सिंह, राम प्रवेश तथा भीम कुमार द्वारा श्रृंगार कक्ष में छात्र-छात्राओं को राधा-कृष्ण, ग्वाल-वालों, नंदराय, यशोदा मैया सहित कैदी के रूप में वासुदेव जी एवं देवकी की मनमोहक पोशाक पहनाकर आकर्षक ढंग से तैयार किया गया।
इसके बाद नन्हें बच्चे अंशिका, तांनवी, दिव्या, शशांक, अंश, जिया अलिशा, आशिका, सीमा, विराज, शिवांगी, आराध्या, नवया, नैनसी आदि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मौके पर मौजूद विद्यार्थियों, अध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने भक्ति भाव से श्रद्धापूर्वक, राधा-कृष्ण के जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया। छात्र-छात्राओं ने कृष्ण लीला के दृश्यों सहित राधा-कृष्ण के जीवन पर आधारित अनेक प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत कर अध्यापकों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय ओझा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के कर्म करने सहित समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही दही हांडी प्रतियोगिता व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना व कृष्ण भक्ति से ओत-प्रोत नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की जीवंत झांकी, कृष्ण-सुदामा मित्रता का प्रसंग, महाभारत की दार्शनिक झांकी का प्रस्तुतीकरण किया I बच्चों ने नृत्य और भजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि इस दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार के रूप में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था I जिसे आज सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है I
अंत में कक्षा अष्टम की छात्रा भावना श्री कृष्ण के रूप में कंश के बाद अपने माता देवकी (आरुषि ) एवं पिता वासुदेव ( सृष्टी ) को कैद मुक्त कराते वक़्त देवकी और श्री कृष्ण का संवाद दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों का मन मोह लिया I पुन: दोपहर बाद विद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमती लक्ष्मी कुमारी, प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ विनय ओझा एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं के समूह ने मिलकर श्री कृष्ण के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन कर और भजन-कीर्तन के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया I भजन की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक ने " मुझे भी वृंदावन जाना है " से की I उसके बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक बढ़कर एक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दी I वातावरण ऐसा महसूस हो रहा था माने पूरा वृंदावन तेघड़ा संत पॉल में समाहित हो चुका हो I कार्यक्रम के अंत में प्रबन्धक श्री सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ विनय ओझा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी I साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर