
29 अगस्त खेल दिवस पर तैराकी प्रतियोगिता
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 26, 2024
- 157 views
बेगुसराय से ब्यूरो दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगूसराय ।। 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद) के अवसर पुर बेगुसराय जिला तैराकी संघ के द्वारा श्री युगल किशोर सिंह मेमोरियल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन सप्लास रिसेटि एवं स्वीमोंगे पुल रतनपुर में की जाएगी। इस प्रतियोगिता में जुनियर एवं सिनियर आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता का आयोजन २१ अगस्त द को प्रात: 8:00(आठवे इसे शुरू किया जाएगा।इस प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में बेगूसराय जिला तैराकी संघ के सचिव श्री पुष्कर गौतम ने कहा कि शब्दीय खेल दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ीयों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जा रहा है। तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कोई भी प्रतिभागी निःशुल्क भाग ले सकते हैं।इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु खेल विभाग से संपर्क किया गया और जिला खेल संयोजक श्री विश्वजीत कुमार ने पूर्ण योगदान का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर