मुंबई नासिक हाईवे पर टैंकर से एचपी गैस का रिसाव

भिवंडी । मुंबई नासिक राजमार्ग पर भिवंडी तालुका के वडपे गांव के प्रवेश द्वार के पास मुंबई से नासिक की ओर जा रहे एचपी गैस टैंकर से गैस रिसाव शुरू होने की घटना घटित हुई है। ड्राइवर ने सावधानी पूर्वक टैंकर को सड़क के किनारे पार्क किया और गैस रिसाव बंद करने की कोशिश की। जिसमें सफलता ना मिलने पर उसने जिला आपातकालीन कक्ष से संपर्क किया और सहायता करने की मांग की। इस घटना के बाद भिवंडी तहसीलदार अभिजीत खोले, तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दादासाहेब एडके,राजमार्ग यातायात पुलिस शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक छाया कांबले,भिवंडी और कल्याण महानगर पालिका के अग्निशमन विभाग के कर्मचारी,भिवंडी महानगर पालिका की आपातकालीन प्रणाली मौके पर पहुँची। अग्निशमन दल के जवानों ने गैस रिसाव के व्हाॅल पर प्रेशर से पानी मारना शुरू किया। सुरक्षा की दृष्टि से आसपास क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति पहले से बंद कर दी गई थी। इस बीच तहसीलदार अभिजीत खोले ने कंपनी सहित महामार्ग पर अपघात के समय मदद करने वाली हेल्प फाउंडेशन खापोली से संपर्क किया। हेल्प फाउंडेशन के धनंजय गिध की टीम घटनास्थल पर पहुंची‌ और पांच घंटे के कड़ी मेहनत के बाद रिसाव बंद करने में सफलता मिली। इस बीच इस राजमार्ग पर यातायात को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ राजमार्ग यातायात शाखा पुलिस की योजना से यातायात जाम से बचा रहा। तहसीलदार अभिजीत खोले ने बताया कि गैस टैंकर को सुरक्षित रूप से वाडा स्थित कंपनी के डिपो में भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट