फीलपांव से संक्रमित 6 विद्यार्थियों के पाए जाने पर प्रशासन सतर्क

कल्याण ।। कल्याण पूर्व के द्वारली स्थित जिला परिषद के स्कूल में सनी राजभर, रिया यादव, राशि ईटनकर, सोहेल शेख, आलीशान शेख व काजल यादव ये 6 बच्चे फीलपांव से ग्रसित पाए गए। नेवाली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने इसे गंभीरता से लेकर इसके लिए काम शुरू कर दिया है।

सामाजिक कार्यकर्ता विनायक देसाई ने इस संबंध में वेक्टर कंट्रोल बोर्न डिजीज रिसर्च सेंटर नामक संस्था जो सम्पूर्ण देश मे इस रोग के रोकथाम पर कार्य करती है उन्हें भी ईमेल के जरिये सूचित कर सहयोग करने का आह्वाहन किया है। साथ ही कल्याण डोम्बिवली मनपा की नगरसेविका जो डॉक्टर भी है डॉ. सुनीता पाटिल ने भी आयुक्त से इस विषय पर चर्चा की तथा राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग से भी इस विषय मे बातचीत की है। डॉ. सुनीता पाटिल के अनुसार जल्द ही एक बड़ी टीम शासन की तरफ से इसके  रोकथाम व इसके उत्पत्ति के कारणों पर काम करेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट