
कृमि मुक्त दवा का सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में जल्द ही किया जाएगा वितरण
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 31, 2024
- 72 views
संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमुर)- प्रखंड क्षेत्र में क्रीमी मुक्ति दवा का वितरण बहुत ही जल्द प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया जाएगा। मनाए जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस की पहल की शुरुआत की जा रही है ।रामगढ़ रेफरल अस्पताल, संदर्भ में जानकारी देते हुए अस्पताल के बीसी एम मनीष कुमार सिन्हा ने बताया, कि रामगढ़ रेफरल अस्पताल में सितंबर के शुरुआती सप्ताह किया जाएगा, कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुरुआत। आपको बताते चलें कि कृमि मुक्त दवा को 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क वितरण किया जाएगा। यह दवा प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरण कराया जाएगा। साथ ही वैसे बच्चे जिन्हें स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं जा सकते हैं, उन्हें रेफरल अस्पताल की आशा के द्वारा घर तक पहुंच कर वितरण किया जाएगा।
रिपोर्टर