गांव के पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

भभुआं से भगवानपुर प्रखंड संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट 

कैमूर । भभुआं प्रखंड अंतर्गत रतवार ग्राम वासी बाढु यादव का अपने ही गांव के पोखर में डूबने से मौत हो गई ।जिनका उम्र लगभग 72 वर्ष का रहा होगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग टहलने के लिए पोखर के आसपास गए हुए थे,जब देखें की पोखर में किसी व्यक्ति का शव तैर रहा है, तो वो लोग गांव के चौकीदार को खबर दिए,चौकीदार द्वारा थाना प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे भभुआं थाना प्रशासन के समक्ष शव का शिनाख्त ग्राम वासी बाढु़ यादव के रूप में किया गया। प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट