
बैठक में अनुपस्थित रहे दो अधिकारियों का वेतन रोका
- Hindi Samaachar
- Jun 06, 2018
- 407 views
पवन मिश्रा की रिपोर्ट....
जौनपुर । कलक्ट्रेट सभागार में एडीएम रामसिंह वर्मा ने बुधवार को राजस्व व करकरेत्तर वसूली संबंधित बैठक विभागीय अधिकारियों संग लीअनुपस्थित रहे अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खमरिया व एसओसी चकबंदी का वेतन रोकने का निर्देश दियासमस्त नगर पालिका व नगर पंचायत में हाउस टेक्स व वाटर टेक्स की वसूली खराब होने पर अधिशासी अधिकारियों को शत-प्रतिशत वसूली करने की हिदात दी।इस दौरान मासिक वाणिज्य कर अधिकारी को निर्देश दिया किअधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण करेंआबकारी विभाग की समीक्षा में वसूली कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अवैध शराब गोदामों पर छापेमारी करने का निर्देश दियावन विभाग की वसूली कम होने पर अवैध पेड़ कटान रोकने केलिए प्रवर्तन टीम लगाने का निर्देश दियाविद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि वसूली कार्य में तेजी लाएंअधैव बिजली कनेक्शन धारकों के खिलाफ छापेमारी कर सख्त कार्रवाई करेंमंडी समिति की समीक्षा में वसूली 22 फीसदी होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए वसूली कार्य में तेजी लाने का निर्देश दियास्टांप रजिस्ट्रेशन समीक्षा में वसूली कम मिलने पर नाराजगी जताते हुए चेताया कि अधिकारी गंभीर होकर कार्य करेंसिंचाई, नलकूप, वाटमाप मंडी, लोक निर्माण आदि विभागों की भी गहन समीक्षा कीजिन विभागों में वसूली कम मिला उन अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने का निर्देश दियाएडीएम ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि डग्गामार वाहनों की धर-पकड़ तेज करें बकाएदारों से वसूली हर हाल में होना चाहिए चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों ना होएडीएम ने राजस्व व स्टाम्प वाद की भी गहन समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।चेताया कि वसूली कार्य में किसी स्तर से शिकायत मिली तो विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होना तय हैइस मौके पर एसडीएम ज्ञानपुर आशीष कुमार, एएसडीएम अमृता सिंह, यमुनाधर चौहान, एसडीएम औराई केशवनाथ गुप्ता आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर