
भिवंडी में नकली पुलिसकर्मियों का आतंक नागरिकों से दिनदहाड़े कर रहे है लूट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 01, 2024
- 286 views
भिवंडी। भिवंडी ठाणे बाईपास रोड पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इनके आंतक के शहर व ग्रामीण की जनता परेशान है अब ऐसे बदमाश हाइवें की मुख्य सड़कें छोड़ शहर के सोसाइटी व नुक्कड़ों पर सक्रिय हुए है।भिवंडी के रहने वाले व्यवसायी रमेश कुमार लालचंद जैन शाम करीब साढ़े पांच बजे के दरम्यान गौरी पाड़ा रोड पर बीएसएनएल कॉर्नर से धोबी तालाब की ओर जा रहे थे।तभी दोपहिया वाहन पर सवार होकर आऐ दो लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनके पास जाकर पुलिस कर्मी का पहचान पत्र दिखाते हुए कहा कि हम पुलिसकर्मी है। हमारी विशेष बंदोबस्त चल रही है। यहां बहुत चोरियां हो रही है। तुम अंगूठियां व कडे हाथ से निकाल कर जेब में रख लो। इस दरम्यान दोनों ने उनसे आभूषण मांगी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया तब दोनों नकली पुलिस ने कहा कि वरिष्ठों को सूचित करना आवश्यक है,कितने लोगों की जांच की है। उसी समय दोनों का एक साथी पैदल यात्री के रूप में उनके पास आया और पुलिस बने व्यक्ति को चेन उतार कर एक कागज में लपेट के दे दिया। जिसे देखकर रमेश जैन ने भी अपने आभूषण को कागज़ में लपेट कर नकली पुलिस कर्मी को दे दिया। पुलिस ने हाथ की चालाकी से कागज़ की पुडिया में कंकड़ लपेट कर जेब में रखने के लिए वापस दे दिया.जब रमेश जैन अपनी दुकान पर पहुँचे तो उन्होंने जेब से कागज़ की पुड़िया। खोली तो उसमें कंकड़ पत्थर निकले। जैसे ही उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत भोईवाडा पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर