भिवंडी में जर्जर हो चुका है शिवाजी महाराज के अश्वारूढ़ पुतला,कभी भी हो सकता है सिंधुदुर्ग की पुनरावृत्ति

◾राज्य सरकार ने 3 वर्ष पूर्व महाराज के नए पुतला निर्माण के लिए दिया था तीन करोड़ का फंड

◾पूर्व नगरसेवक ने मनपा आयुक्त से अनहोनी को रोकने के लिए शहर में नए पुतले की निर्माण की मांग।

भिवंडी।  भिवंडी के शिवाजी महाराज चौक परिसर में 38 वर्ष पूर्व निर्माण किया गया अश्वारूढ़ शिवाजी महाराज का पुतला जर्जर हो चुका है।जिसके निर्माण के लिए तीन करोड़ का फंड मुहैय्या करने के बावजूद मनपा नए पुतले के निर्माण को लेकर उदासीन बना हुआ है।जिसके कारण कभी भी सिंधुदुर्ग की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है।मनपा के पूर्व नगरसेवक अरुण राउत ने किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए अतिशीघ्र पुतले की मरम्मत की मांग मनपा प्रशासन से की है।

भिवंडी मनपा आयुक्त व प्रशासक अजय वैद्य को दिया ज्ञापन में पूर्व नगरसेवक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण राउत ने बताया है कि स्थानीय शिवाजी चौक पर छह मई 1986 में 38 वर्ष पहले शिवसेना प्रमुख स्व.बालासाहेब ठाकरे के प्रयास से शिवाजी महाराज के अश्वारूढ़ पुतले का निर्माण किया गया था।जो इन दिनो अत्यंत दयनीय खतरनाक स्थिति में है।जिसका स्ट्रक्चरल ऑडिट भी कराया जा चुका है।जिसके अनुसार उक्त प्रतिमा की मरम्मत कराई जानी अतिआवश्यक है।लेकिन पुतला का मरम्मत कार्य का मनपा द्वारा शुरू नही किया जा रहा है।जबकि कई वर्ष पूर्व तत्कालीन सार्वजनिक निर्माण मंत्री व पालकमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा पुतले के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपए का फंड मुहैय्या कराया जा चुका है।उनका कहना है कि पुतले की पुनर्निर्माण को लेकर मनपा प्रशासन उदासीन होकर दुर्घटना के इंतजार में है। सिंधुदुर्ग जैसी घटना भिवंडी में नही होनी चाहिए।यदि कोई हादसा होता है तो न सिर्फ जनभावना आहत होगी,बल्कि इसका जिम्मेदार मनपा प्रशासन होगा।अरुण राउत ने किसी भी अनहोनी हादसे को रोकने के लिए तत्काल पुतले की मरम्मत अथवा नए पुतले की निर्माण की मांग की है।

◾न बनी कमेटी,न ही लिया गया निर्णय ::::::

जिसके बाद मनपा मुख्यालय में पूर्व महापौर प्रतिभा पाटिल व  तत्कालीन मनपा आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व मनपा अधिकारियों की उपस्थिति में छह जून 2022 को महापौर सभागृह में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था।।इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा शिवाजी चौक पर बने छत्रपति शिवाजी महाराज के अश्वारूढ़ पुतले का नया निर्माण किया जाय अथवा पुराने पुतले का मरम्मत किया जाय।लेकिन यह निश्चित नही हो पाया कि शिवाजी महाराज के पुतले का मरम्मत हो अथवा नए पुतले का निर्माण किया जाय।बैठक में नए पुतले के निर्माण व पुराने पुतले के मरम्मत में होने वाले खर्च का आकलन कर इस पर निर्णय लिया जाएगा।साथ ही मनपा अधिकारी व विशेषग्यो को लेकर एक पुतला समिति बनाया जाय।लेकिन वर्षो बीतने के बाद इस मामले में कोई निर्णय नहीं हो सका और जर्जर हालत में उक्त पुतला आज भी उसी स्थित में है।इस संदर्भ में बात करने के लिए कई बार मनपा आयुक्त अजय वैद्य से संपर्क करने की कोशिश की गई,लेकिन उन्होंने कॉल नही उठाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट