आमपाडा में एक्टिवा पार्किंग को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे 6 जख्मी

 परस्पर 13 लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी। शहर के आमपाडा परिसर में एक्टिवा पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी - डंडे और लोहे की सलाई से एक दूसरे के ऊपर जानलेवा हमला करने की घटना घटित हुई है। इस मारपीट में चार महिलाएं व दो पुरूष गंभीर रूप से जख्मी है।शांतिनगर पुलिस ने दो पक्षों की परस्पर  शिकायत लेकर 13 लोगों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आम पाडा रियाज होटल के पीछे रहने वाली शहिनाबानों रमजान अली अंसारी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि एक्टिवा पार्किंग को लेकर पहले झगड़ा हुआ था। जिसके कारण महबूब उर्फ मोहम्मद आमीन, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद नूर आलम, फैजान व तेव्हा,परवीन बानों,यास्मीन शाकिर ने मिलकर लाठी डड़े व लोहे की सलाई से शहिन बानो, मारिया अंसारी और सलाउद्दीन पर जानलेवा हमला किया। इसी तरह दूसरे पक्ष से परविन बानो बद्रुजमा अंसारी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि मेरे पडोसी सारिक अपनी एक्टिवा पार्किंग कर रहे थें। निजामुद्दीन खान,रमजान, गुडडू, साहिन बानो,पप्पी बानो और गुडिया बानों ने आपसी संगमत कर सारिक के साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें मारा। इस दरम्यान फैजान उन्हें समझाने गया था। जिससे नाराज़ हो कर उक्त लोगों ने फैजान, यास्मीन,और परबीन पर भी लोहे की सलाई लाठी व डड़े से हमला बोल दिया। सभी जख्मियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट