बीड़ी कामगार महिला व उसकी बेटी के घर से आभूषण व नकदी चोरी

भिवंडी। शहर के पदमानगर सुनका मनोहर बिल्डिंग में एक ही रात में अज्ञात चोरों ने दो मकानों में सेंधमारी कर तीन लाख 70 हजार कीमत के आभूषण व नकदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। भिवंडी शहर पुलिस मे लक्ष्मी नरसय्या मंगलपेल्ली की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी नरसय्या मंगलपेल्ली अपने परिवार के साथ घर में सोई हुई थी। इस दरम्यान अज्ञात ने उनके मकान की खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और मकान में रखर सोने का आभूषण व नकदी चोरी कर ली।‌ यही नहीं अज्ञात चोर ने पास में रहने वाली उनकि लड़की पुष्पा के मकान की खिड़की तोड़ी वहां से भी आभूषण व नकदी चोरी कर ली है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षण रविंद्र पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट