तीन नकली पुलिस वालों ने किसान पाटिल के आभूषण ठगे

भिवंडी। भिवंडी में लगातार दूसरे दिन भी तीन नकली पुलिस वालों ने एक किसान को अपना निशाना बनाते हुए 4 लाख 80 हजार कीमत के सोने का आभूषण ठग लेने की घटना को अंजाम दिया है। घणसोली नवी मुंबई निवासी किसान काशीनाथ पांडुरंग पाटिल ने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक काशीनाथ पांडुरंग पाटिल ने जैसे अपने जूपिटर मोटरसाइकिल से मुंबई नासिक राजमार्ग के डोंगरी के पास पहुँचे। पीछे से दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग आकर उनकी गाड़ी साइड में रोकने के लिया कहा। तीनों ने खाकी रंग की ड्रेस व ऊपर से काली रंग के जैकेट पहना हुआ था। इस दौरान तीनों पास आकर कहा कि हम पुलिस वाले है। तुन इतना सोना पहनकर कहां घूम रहे है तुम्हें पता नही क्या ? यहां पर बहुत चोरियां हो रही है। इस दौरान उसमें एक व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चैन व बेसलेट निकाल ली और अपने पाकेट से कागज़ निकाल कर सोने की चैन व बेसलेंट लपेट कर वापस दे दिया और कहा की इसे अपने जेब में रख लो। जब किसान पाटिल को ठगे जाने के एहसास हुआ तो उन्होंने जेब से कागज की पुडि़या निकाल कर देखा तो उसमें सोने की चैन बैसलेट के स्थान पर कंकड़ पत्थर निकले। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाया है। बतादे कि कल बीएसएनएल आर्फिस के पास ऐसे ही तीन लोग की एक टोली ने अपने आप को पुलिस बताकर रमेश कुमार लालचंद्र जैन नामक व्यवसायी से 87,500 कीमत के सोने की चैन ठग लिया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट