परवाना विभाग में लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने से राजस्व आय में होगी बढ़ोतरी - पालिका आयुक्त अजय वैद्य

भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के परवाना विभाग में कुल 16 हजार लाइसेंस धारक और प्रतिष्ठान/दुकानें पंजीकृत है। इन सभी प्रतिष्ठानों के दैनिक कार्य जैसे रसीदें जारी करना, चालान तैयार करना आदि मैनुअल और समय लेने वाली प्रक्रियाएं थीं। आज का युग इन सभी कार्यों, ऑर्डर प्रणाली, रसीदों को अद्यतन करने के लिए डिजिटल और आधुनिक अनुप्रयोगों का है जबकि विभाग में विभिन्न तकनीकी संग्रह, मुद्रा का निर्माण सभी हस्तलिखित था।आयुक्त ने कहा कि  चूंकि लाइसेंस विभाग से लाइसेंस रिकॉर्ड ऑनलाइन हुए है। इसलिए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष अधिक राजस्व की वसूली दर में वृद्धि होगी। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने ASCENTech सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से परवाना विभाग के 16 हजार प्रतिष्ठानों का लाइसेंस व आदेश प्रणाली को नोंद करने के लिए निर्देश दिए थे।

आयुक्त के दिए गये निर्देशानुसार लाइसेंसिंग विभाग के प्रमुख प्रकाश राठौड़ के मार्गदर्शन में 16 हजार प्रतिष्ठानों का पंजीयन कर ऑनलाइन रसीदें, चालान, लाइसेंस प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की कार्यवाही अमल में लायी गयी है। आज  2 सितंबर,2024 को प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के हाथों से एक लाइसेंस धारक को पहला ऑनलाइन लाइसेंस प्रमाणपत्र दिया गया। पालिका आयुक्त ने इस कार्य हेतु खुशी व्यक्त की और लाइसेंस विभाग की सराहना भी की है। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि लाइसेंसधारियों/व्यापारियों को डिजिटल बिजनेस लाइसेंस,उनके मोबाइल  पर टैक्स रसीद की सुविधा और लाइसेंस से संबंधित अन्य अपडेट एसएमएस के माध्यम से मिलेंगे। इस ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण पालिका के लाइसेंस विभाग में निरीक्षकों और लिपिक कर्मचारियों का कार्यालय कार्य सरल और कम हो गया है। प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने व्यवसाय मालिकों से अपील की है कि जिन व्यवसाय मालिकों ने लाइसेंस एवं फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं लिया है, वे तत्काल उक्त लाइसेंस प्राप्त कर लें।इसके बाद भी व्यवसाय स्वामी लाइसेंस नहीं लेंगे तो ऐसे मामलों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उपायुक्त परवाना प्रणाली घोंगे के साथ-साथ ASCENTech इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड  कंपनी के कर्मचारी और लाइसेंसिंग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट