रजा अकादमी द्वारा बाबरी मस्जिद की पुन: प्राप्ति के लिए सामूहिक अजान और प्रार्थना

भिवंडी ।। बाबरी मस्जिद की 26  वीं बरसी के अवसर पर रजा अकादमी की घोषणा पर भिवंडी के विभिन्न क्षेत्रों में सामूहिक रूप से अज़ान दी गईं। विशेष रूप से कोटरगेट स्थित हजारों लोग एकत्रित हो गए थे जहां सायंकाल 3 बजकर  45  मिनट पर सामूहिक अज़ान शुरू की गई और इसके बाद बाबरी मस्जिद की  पुन: प्राप्ति और न्याय प्राप्त करने के लिए साामूहिक प्रार्थना की गई और अल्लाह की बारगाह में प्रार्थना की गई कि बाबरी मस्जिद पुनर्निर्माण के लिए वह स्वयं कोई ठोस व्यवस्था करे और देश में मुसलमानों को स्थिर रूप से शांति और प्रभुत्व अनुदान प्रदान कर।  रजा अकादमी भिवंडी के महासचिव मोहम्मद शरजील रज़ाकादरी ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि एक बार मस्जिद स्थापित हो जाने के बाद किसी मुसलमान को चाहे विद्वान हो मुफ्ती (धर्मगुरु) हो या सूफी हो उसे यह अधिकार नहीं है कि वह मस्जिद की मसजदियत को समाप्त करदे इसलिए बाबरी मस्जिद से मुसलमान  कभी अलग नहीं हो सकता है। 6 दिसंबर को अज़ान का यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक बाबरी मस्जिद में अज़ान शुरू न हो जाए।सरकार से हमारी मांग है कि जहां बाबरी मस्जिद थी वहीं मस्जिद का निर्माण किया जाए, यदि मस्जिद पक्की नहीं कर सकते तो कच्ची मस्जिद ही निर्माण कर दी जाए, यदि वह भी न हो तो कम से कम सरकार बाबरी मस्जिद की जगह पर हम को नमाज़ पढ़ने के लिए अनुमति दे, फिर हम मस्जिद अपने तरीके से बना लेंगे । बाबरी मस्जिद को जिन शरणार्थियों ने शहीद किया है  उन्हें कडी सजा दी जाए। आज के इस कार्यक्रम में हजारों मुसलमान सहभागी थे। भिवंडी पुलिस प्रशासन ने अच्छा प्रबंध व सुरक्षा व्यवस्था का ठोस इंतजाम किया था। पुलिस ने जकात नाका से तीनबत्ती तक जाने वाले रास्ते को पूर्ण रूप से  से बंद कर दिया था ।भिवंडी की केंद्रीय कोटरगेट  मस्जिद के अलावा, शहर के अधिकांश क्षेत्रों में भी सामूहिक रूप से अज़ानें दी गई और ईश्वर से प्रार्थना की गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट