बिजली कटौती से जनता हुई त्रस्त दिया आंदोलन का इशारा

पवन मिश्रा की रिपोर्ट.....

भदोही । गर्मी शुरु होते ही विभाग पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति का दावा तो बहुत करता है लेकिन भीषण गर्मी का सितम चालू होते ही महकमा हाथ खड़ा कर देता है। उमस भरी गर्मी के बीच रात्रि बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है रात्रि में बार-बार ट्रिपिंग के चलते रातों की नींद हराम हो गई है  ज्ञानपुर नगर के प्रोफेसर कालोनी में लगा बिजली का जर्जर तार आए दिन टूटकर गिर रहा है। बस्ती से होकर गुजरे तार काफी पुराने हो चुके हैं। बिजली तार कब टूटकर गिर जाएगा इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। गर्मी के पूर्व बिजली विभाग यह कहकर दम भरता है कि गर्मी को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है और उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुरुप बिजली मिलेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता विभाग की घोषणा हर बार हवाहवाई साबित होती है। गर्मियां आने के बाद विभाग अपनी गलतियां छुपाने की नियत से बार-बार रोस्टर बदलता रहता है। जून माह के पहले सप्ताह में ही बिजली व्यवस्था डावांडोल हो गई है। रात्रि में बिजली कटौती का खेल चालू हो गया है। बेतहासा हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। दिक्कत झेल रहे उपभोक्ताओं ने चेताया कि शीघ्र ही अघोषित बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट