जिला पदाधिकारी के तत्वधान में लगा जनता दरबार नहीं पहुंचे जिला पदाधिकारी आवेदक हुए मायूस

सैकड़ो आवेदन कर्ताओ ने किया आवेदन, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के द्वारा संबंधित विभागों को किया गया निर्देशित


"आवेदक के द्वारा कर्मियों की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को जांच कर कार्य विवरण प्रस्तुत करने हेतु किया गया आदेशित"

कैमूर- जिला के कुदरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार के तत्वाधान में लगा जनता दरबार, अपरिहार्य कारणों से नहीं पहुंचे जिला पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी से आदेशित कार्यों के लिए पहुंचे आवेदक हुए मायूस। आपको बताते चलें कि जिला पदाधिकारी द्वारा जन समस्याओं को देखते हुए, जिला के प्रखंड परिसरों में नियोजित समय से जनता दरबार आयोजित कर समाधान हेतु निर्णय लिया जाता हैं। जिस क्रम में गुरुवार को कुदरा प्रखंड परिसर में जनता दरबार का आयोजन हुआ। पर अपरिहार्य कारणों से आयोजित जनता दरबार में जिला पदाधिकारी सावन कुमार नहीं पहुंच पाए, जिससे की जिला पदाधिकारी से संबंधित कार्यों के लिए आए हुए आवेदक मायूस दिखें। प्रखंड क्षेत्र से जनता दरबार में आए हुए सैकड़ो की संख्या में आवेदकों की आवेदन पर जनता दरबार में उपस्थित अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के द्वारा जन समस्याओं को सुना गया। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के भदौला पंचायत के सरपंच सह पंच सरपंच संघ के बिहार प्रदेश सचिव दिलीप सिंह के द्वारा पंचायत के राजस्व कर्मी एवं चकबंदी कार्यालय के प्रधान लिपिक पर कार्य के बदौलत रिश्वत मांगने की शिकायत किया गया। जिस संदर्भ में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के द्वारा अंचल पदाधिकारी कुदरा अंकिता कुमारी से निष्पक्ष जांच कर प्रतिवेदन की मांग किया गया। वही नगर पंचायत निवासीयों जैनेंद्र तिवारी, आनंद कुमार सिंह उर्फ भोलू, धर्मेंद्र कुमार सिंह, बिट्टू कुमार सिंह, स्वामीनाथ पांडेय, विक्की सिंह इत्यादि के द्वारा नगर पंचायत में आवागमन के मार्गों पर जहां-जहां टेंपो खड़ा करना व अवैध दुकानें डाल अतिक्रमण सहीत जहां तहां खुले में मांस मछली की बिक्री जैसे समस्याओं से निजात हेतु आवेदन के माध्यम से गुहार लगाया गया। जिस संदर्भ में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के द्वारा थाना अध्यक्ष प्रतिनिधि व अंचलाधिकारी को समस्याओं के निदान हेतु निर्देशित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट