बरसठी पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफतार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Sep 13, 2024
- 65 views
बरसठी । पुलिस अधीक्षक डॉक्टरअजयपाल शर्मा द्वारा अपराधियोंकी रोकथाम एवं गिरफ्तारी हेतु चलाएजा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकार मडियाहू के निर्देशनमें थाना अध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह के नेतृत्व में बरसठी पुलिस एकवारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार करलिया है
बताते चले कि बरसठी पुलिस इतना सक्रिय हो चुकी है अपराधियोंको खोजकर उनपर विधिवक कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में किसी मुखबिर से सूचना मिली कि वारंटीअभियुक्त रामधारी सैनी पुत्र राम बृक्ष निवासी मनौरा थाना बरसठी घर पर मौजूद है जिसके आधार पर बरसठी थाना अध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनजीत कुमार हेडकांस्टेबल अजय सिंह कांस्टेबल वकील चौहान उक्त परिसर में छापेमारी करके वारंटी अभियुक्त को बरसठी पुलिस उनके घर से गिरफ्तार कर उन पर विधिक कार्यवाही कर रही है
रिपोर्टर