मटका जुआ अड्डे पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

चार अड्डों पर छापेमारी, कई गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी शहर में मटका जुआ का गोरखधंधा तेजी से फल-फूल रहा है, लेकिन पुलिस ने हाल ही में इसे कड़ा झटका दिया है। भिवंडी शहर और निजामपुरा पुलिस ने अलग -अलग कार्रवाई करते हुए चार प्रमुख जुआ अड्डों पर छापेमारी की। इस दौरान कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया और जुए की सामग्री के साथ नकद राशि जब्त की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भिवंडी शहर पुलिस ने धामणकर नाका, तिरुपति हॉस्पिटल के सामने और साईं अपार्टमेंट की गली में छापेमारी की। इस कार्रवाई में संदीप श्रीवास्तव,दिलीप मिश्रा और शाहिद आरीफ को पकड़ा गया। इनके पास से 420 रुपये नकद और जुए का सामान बरामद हुआ।

दूसरी ओर, निजामपुरा पुलिस ने खड़कपाड़ा और कांदा-बटाटा मार्केट इलाके में कार्रवाई की, जहां से राजू जोगदंड, गंगाराम पांडुरंग, नजीम अब्दुल बारी और राजकुमार सोनी को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उनके पास से 9,110 रुपये नकद जब्त किए।हालांकि पुलिस ने इन छापेमारियों में कई आरोपियों को पकड़ा है, लेकिन मटका जुआ के मुख्य अड्डा संचालक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। यह स्थिति पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।

भिवंडी के बाबला कंपाउड, खोका कंपाउड, चौहान कालोनी, आमपाडा, पदमा नगर, शास्त्रीनगर, कामतघर, अंजूर फाटा, पूर्णा, भंडारी कंपाउड, अंजठा कंपाउड, गायत्री नगर, फातमा नगर, नारपोली, देवजीनगर, खाड़ीपार, म्हाडा कालोनी और अन्य इलाकों में अब भी कई जुआ अड्डे खुलेआम चल रहे हैं। स्थानीय लोग सवाल कर रहे हैं कि इन क्षेत्रों में पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती है। 

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कई जुआ अड्डे पुलिस की मिलीभगत के कारण अब तक सुरक्षित चल रहे हैं। ऐसे में भिवंडी पुलिस पर कार्रवाई तेज करने और मुख्य संचालकों को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ रहा है। भिवंडी में मटका जुआ का जाल न केवल कानून-व्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि युवाओं व मजदूरों को बर्बादी की ओर भी धकेल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट