वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल सहित चोर गिरफ्तार

बरसठी । वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत बरसठी पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल समेत चोर को गिरफ्तार कर लिया है ।

विदित हो कि बरसठी थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मंजीत कुमार मय हमराह के साथ पुरेसवा मोड़ बारीगाव पर वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान सलीम पुत्र सफुद्दीन निवासी ग्राम स्वालदह मझवा पोस्ट कन्हैली थाना नरपत गंज अररिया बिहार एक मोटरसाइकिल से वहां पर आया पुलिस ने उससे वाहन के कागजात मांगे पर उसके पास कागजात नही थे पूछताछ में उसने जो पुलिस को बताया उससे पुलिस का संदेह सलीम पर और बढ़ गया।  जब पुलिस ने सलीम से सघनता से पूछताछ किया तो उसने मोटरसाइकिल चोरी का गुनाह कबूल कर लिया पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल जप्त कर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 257/2024 धारा 317(2),317(5),318 (4) बी०एन०एस० के तहज मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । अब पुलिस उससे यह पता लगाने में जुटी है कि उसने और कितनी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट