देशी तमंचे व चोरी की मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त गिरफ्तार

बरसठी । बरसठी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है ।

आपको बताते चले की थाना अध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनजीत कुमार मयहमराह के साथ भदराव नहर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे । उसी दौरान संजय राजभर पुत्र लथेरन निवासी सर्वानंदपुर थाना बलुआ जनपद चंदौली एक मोटरसाइकिल से आया पुलिस द्वारा उसे गाड़ी का कागज मांगने पर उस के पास गाड़ी के कागज नहीं थे पूछताछ में उसने जो बताया उस से पुलिस का संदेह संजय राजभर पर और बढ़ गया जब पुलिस ने संजय राजभर से कढ़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी का कबूल कर लिया और उसके पास से एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस सहित अभियुक्त के विरुद्ध मु0 अ0 स0 259/2024 धारा 317( 2) बी०एन ०एस ०व3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके अभियुक्त को सलाखो के पीछे पहुंचा दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट