हत्या के प्रयास मामले में नौ अभियुक्तों को उपस्थापन हेतु भेजा गया न्यायालय

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- जिला के भभुआं थाना प्रशासन द्वारा हत्या के प्रयास मामले में 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्त भभुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरा गांव निवासी दिलीप गोंड का पुत्र सुधुम गोंड, स्व० हरि गोंड का पुत्र संदीप गोंड,स्व० राजवंश गोंड का पुत्र ऋषि गोंड, मुंशी गोंड का पुत्र दीपक गोंड, स्वo सुरेश राम का पुत्र छोटे लाल राम, प्रयाग राम का पुत्र चंचल कुमार, स्व० राजबली राम का पुत्र सत्येंद्र राम,  गुरु चरण राम का पुत्र मनीष राम, एवं दुखंती राम का पुत्र रामनोमी राम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट