
भिवंडी में चोरी की घटनाएं बढ़ी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 25, 2024
- 183 views
पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल
भिवंडी। भिवंडी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से जनता में डर का माहौल बन गया है। शहर के विभिन्न इलाकों में हो रही चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने में पुलिस प्रशासन की विफलता पर सवाल उठने लगे हैं। ताज़ा घटनाओं में भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक गोदाम में सेंधमारी और एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पहली घटना वलगाव हद्दी के पारसनाथ कंपाउंड में स्थित फॅब इंडिया लिमिटेड के गोदाम में हुई, जहां मध्यरात्रि के समय चोरों ने खिड़की खोलकर प्रवेश किया और गोदाम के कार्यालय से एक लैपटॉप और 8,000 रुपये नकद कुल 38,000 रुपये का सामान चुरा लिया। इस घटना की शिकायत गोदाम के मैनेजर प्रितम लक्ष्मण पाटिल ने नारपोली पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। दूसरी घटना भादवड गांव के पुंडलिकनगर क्षेत्र में अमोल नवनाथ म्हात्रे के घर की है, जहां सुबह 8:30 से 9:00 बजे के बीच अज्ञात चोर ने खुले दरवाजे से घर में घुसकर हॉल में रखा लैपटॉप और आईफोन मोबाइल, कुल 50,000 रुपये का सामान चोरी कर लिया।इस मामले में शांतीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है। भिवंडी में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। पुलिस प्रशासन की लचरता और इन घटनाओं को रोकने में उनकी नाकामी को लेकर नागरिकों में आक्रोश है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम अब तक उठाया नहीं गया है जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। जनता ने अब पुलिस प्रशासन से सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि आखिर कब तक ये घटनाएं होती रहेंगी और कब सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी ?
रिपोर्टर