खोइरी : जमीनी विवाद में हुई मारपीट में 4 महिला व 4 पुरुष हुए गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Sep 29, 2024
- 361 views
बरसठी । खोइरी (खरगापुर) में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों में हुए खूनी संघर्ष मामले में कार्यवाई करते हुए बरसठी पुलिस ने कुल आठ लोगो को मियाचक मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। जिनमे चार पुरुष व चार महिलाओं का समावेश है बताया जा रहा है कि अभी इस मामले में और कुछ लोगो की गिरफ्तारी होनी बाकी है ।
विदित हो कि खोइरी खरगापुर निवासी कैलास शुक्ला के पाँच पुत्रो में जमीन बटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था इसी बीच पिता कैलास गया जाने के लिए श्रीमद्भागवत कथा करा रहे थे । इस कथा में शामिल होने की मंशा उनसे अलग रहनेवाले उनके एक पुत्र विनोद ने जताई और वह भी कार्यक्रम में आने लगा । इसी बीच उसका अपने भाइयों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मामला जमीन बटवारे पर आ गयी इनके पिता कैलास ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि गया से आने के बाद इसका फैसला कर देंगे । उसके पश्चात गुरुवार को फिर विनोद का अपने अन्य भाइयों के साथ झगड़ा शुरू हो गया और नौबत हाथापाई तक आ गयी इस हमले में विनोद गंभीर रूप से जख्मी हो गया उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा बरसठी थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने फरार हमलावरों की खोजबीन शुरू कर दी ।
आखिरकार पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी मियाचक मोड़ के पास देखे गए हैं और वे कहि भागने की फिराक में है थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने अपनी टीम के उपनिरीक्षक प्रमोद यादव, हेड कॉन्स्टेबल उमा शंकर सिंह, कॉन्स्टेबल वकील चौहान, शेर बहादुर यादव, रघुराज सिंह व महिला कांस्टेबल संजना सिंह के साथ उक्त परिसर में अपना जाल बिछा आरोपीगण कैलास शुक्ल(70), प्रमोद कैलास(36), संदीप कैलास शुक्ल(30), खुशी मनोज शुक्ला(19), रिशु मनोज शुक्ला(18), कुसुम मनोज शुक्ला(40), नीतू प्रमोद शुक्ला(35) तथा मनिकापुर निवासी सरोजा मिश्रा(50) को गिरफ्तार कर लिया है । थानाध्यक्ष कश्यप सिंह ने बताया कि इस मामले में अन्य कुछ फरार लोगो की गिरफ्तारी होनी बाकी है जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।
रिपोर्टर