जल भरी के साथ शुरुआत हुआ दुर्गापूजा


 रोहतास। जिले के तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गुरुवार को जलभरी सह कलश यात्रा निकल गया है। जो नवरात्र की एकम को जल भरी के साथ दुर्गापूजा की शुरुआत कर दी गई। जलभरी में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड पड़े तथा भक्ति गीतों और दुर्गा माता के उदघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। विशेष कर चंदनपुरा और महाराजगंज ग्राम से निकाली गई । झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। एक समय में जगदेव चौक के समीप करीब 20 हजार श्रद्धालुओं के भीड़ देखी गई। जो अब तक की सबसे ज्यादा भीड़ बताई जाती है। झांकी में राम सीता की शादी और सरवन कुमार की अपने माता-पिता की कंधे पर यात्रा लोगों में चर्चा और आकर्षण का केंद्र बनी रही। प्रखंड क्षेत्र के चंदनपुरा , मिर्जापुर , महाराजगंज , अलीनगर , कैथी , चटनी बीघा , बसडिहा , रामडीहारा ग्राम से जल भरी यात्रा शुरू होकर सोन नदी के किनारे बूढ़ी माई के समीप पहुंची और वहां से जल लेकर कलश यात्रा दुर्गा माता के मंडप तक पहुंच कर संपन्न हो गई। इस दौरान विधि व्यवस्था के लिए मौके पर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार अपने दल बल के साथ गुरुवार को अहले सुबह से ही तैनात थे और शांतिपूर्वक जलभरी यात्रा को संपन्न कराया। वही समाजसेवियों द्वारा चुनरी व दुर्गा चालीसा बांटा गया। मौके पर सीओ हर्ष हरि , मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार द्विवेदी , चंदनपुरा मुखिया प्रतिनिधि विनोद राम , उपमुखिया अजीत कुमार, हुरका पंचायत मुखिया प्रतिनिधि वीरेन्द्र गुप्ता, अशोक सिंह समेत सभी पूजा समितियां के अध्यक्ष और सचिव भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट