पिटाई व अपहरण कर ले गये युवक की कर दी हत्या

बरसठी जौनपुर । मामूली विवाद में मगरमु गांव के एक युवक को मारने पीटने के बाद जबरन उठा ले जाकर उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामसभा जमुनीपुर के मगरमु गांव निवासी विवेक यादव उम्र 27 वर्ष रविवार कि रात्रि लगभग 09 बजे जमुनीपुर गेट के बगल एक गोमती दुकान पर बैठा था कि उपरोक्त थाना क्षेत्र के कठरवा गहली निवासी राजू यादव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक राजू यादव ने फोन के माध्यम से लवकुश यादव व अन्य साथियों को अपने गांव से बुलाकर विवेक की बुरी तरह से पिटाई किया और फिर उसको अपने साथ जबरन उठा ले गए । इस पूरी घटना की सूचना मृतक के पिता शंकर यादव को लगी उन्होंने 06अक्टूबर की रात में थाने पर लिखित तहरीर दे दिया। पुलिस अपहरण व मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर रात भर विवेक यादव की खोजबीन करती रही, लेकिन उसका कही अता पता नहीं चल सका।

उसकी खोज चल ही रही थी कि तभी सुरियावा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव के पास ठकुराइन तारा के पास झाडी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव 8 अक्टूबर को राहगीरो को लगभग शाम 03 बजे के आस पास दिखायी दिया। उन लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सुरियावा थाना प्रभारी को दिया मौके पर पहुंची सुरियावा पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये मृतक युवक की फोटो को वायरल कर दिया। जिसके माध्यम से परिजनों को विवेक की मौत की जानकारी मिली । परिजन सुरियावां थाना पहुचकर शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने कब्जे में ले लिया और हत्यारो की गिरफ्तारी करने की मांग की है ।

बरसठी थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह इस मामले में फरार आरोपियों की सरगर्मी से खोजबीन कर रहे हैं । बताया जा रहा है कि विवेक की माँ निर्मला देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य है विवेक की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी वह तीन भाइयों में से दूसरे नम्बर का था ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट