भेसवा माता को 151 मीटर चुनरी यात्रा चाड़ाई पैदल यात्रा में शामिल हुए राज्य मंत्री गौतम टेटवाल
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 09, 2024
- 308 views
सारंगपुर, राजगढ़ । सारंगपुर नगर में बुधवार सुबह 8:30 बजे शीतला देवी से बिजासन माता की पहाड़ी तक चुनरी यात्रा निकाली गई यात्रा शीतला माता अंबा माता और खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पूजा के साथ ही सड़कों से होकर निकली यात्रा में राज्य मंत्री गौतम टेटवाल एवं हजारों की संख्या में भक्तजन शामिल हुए यात्रा दोपहर 2:00 बजे के करीब भेसवा माता मंदिर पहुंची यहां मां आरती के साथ ही बिजासन माता को 151 मीटर की चुनरिया चढ़ाई गई इसी के साथ यात्रा रंगीन वादी अंबे माता मंदिर पहुंची जहां राज्य मंत्री गौतम टेटवाल सहित नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल उपाध्यक्ष निलेश वर्मा संजय विजयवर्गीऔर आयोजन समिति के आनंद सक्सेना ने पूजा की वहां से यात्रा खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंची और वहां से वैष्णो माता के लिए रवाना हुई गणपति से शुरू हुई यात्रा का जोशी घाटी भेरू दरवाजा दीनदयाल चौराहा बस स्टैंड आदि कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया गया।
रिपोर्टर