भिवंडी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पौने दो किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी शहर और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से गांजा बेचने और सार्वजनिक स्थानों पर सेवन करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई है। हाल ही में हुई चार अलग-अलग कार्रवाइयों में पुलिस ने पौने दो किलो गांजा जब्त किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गांजा तस्कर गिरफ्तार, पौने दो किलो गांजा बरामद ::::

निजामपुरा पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मीठ पाडा इलाके के तलीफ कंपाउंड में छापा मारा। यहां पर दीपक भीमराव खरात (24) नामक व्यक्ति को गांजा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से 1.764 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 36,000 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा कुल 94,620 रुपये का मुद्देमाल भी जब्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार दीपक कई वर्षों से इस अवैध कारोबार में सक्रिय था और पुलिस की नजर से बचकर गांजा की तस्करी करता आ रहा था।

तीन गंजेडी गिरफ्तार, सार्वजनिक जगहों पर गांजा सेवन का मामला ::::

शांतिनगर पुलिस ने तीन अलग-अलग इलाकों में छापा मारकर सार्वजनिक स्थानों पर गांजा पीते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शौरत अली मोहब्बत अली शेख को चौहान कॉलोनी के पास से, सद्दाम खलील पठान और अहमद रजाक गुलाम अली मोमिन को भारत कंपाउंड के पास सबका होटल के निकट गांजा पीते हुए पकड़ा गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस की मुहिम जारी :::::

पुलिस की यह सख्त कार्रवाई भिवंडी में बढ़ते हुए गांजा व्यापार और सार्वजनिक स्थानों पर उसके सेवन को रोकने के लिए की जा रही है। अधिकारी लगातार इस दिशा में कड़ी नजर बनाए हुए हैं और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं। पुलिस विभाग की माने तो गांजा के अवैध व्यापार और सेवन के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को इस नशे की बुरी लत से बचाया जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट