निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

नवी मुंबई । आलोकिक होम्योपैथिक अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर की तुर्भे शाखा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ. महावीर शर्मा की टीम ने मरीजों की जांच की. इस समय कई तरह की बीमारियों की जांच एवं उपचार किया गया. डॉ. शर्मा ने कहा कि हमारी अस्पताल में जटिल बीमारियों को ठीक करने का प्रयास किया जाता है. संस्थान की नवी मुंबई स्थित तुर्भे शाखा में 30 बिस्तरों वाला एक अस्पताल भी है, जहां अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. डॉ. महावीर शर्मा ने बताया कि उनका अस्पताल बेसहारा, गरीब और साधु-संतों के लिए सभी चिकित्सा सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क प्रदान करता है. आज कल्याण के महंत चंद्र देव दास महाराज अस्पताल पहुंच कर डॉ. महावीर शर्मा से जांच कराई और चिकित्सा परामर्श लिया. इस संस्थान की सेवाएं आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो होम्योपैथिक चिकित्सा में विश्वास रखते हैं. उल्लेखनीय है कि आलोकिक होम्योपैथिक अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर की नौ शाखाएं पूरे हिंदुस्तान में कार्यरत हैं. इनमें उदयपुर, उदयपुर सिटी, पुणे, जयपुर, मुंबई, राजसमंद, कोटा, नीमच, और झड़ोल शामिल हैं. इस प्रतिष्ठित संस्थान के प्रमुख चिकित्सक डॉ. महावीर शर्मा हैं, जो होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज करते हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट