मानकोली के पास मिक्सर ट्रक व ट्रेलर में टक्कर

यातायात नियमों की अनदेखी से बढ़ रहीं दुर्घटनाएं, सड़क सुरक्षा पर सवाल


भिवंडी। यातायात नियमों का पालन न करने से सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। हाल ही में भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक गंभीर सड़क दुर्घटना की घटना सामने आई,जिसने यातायात नियमों के प्रति लापरवाही की गंभीरता को फिर से उजागर कर दिया है। यह घटना 12 अक्टूबर 2024 को सुबह लगभग 5 बजे मुंबई-नासिक हाइवे के मानकोली नाका के पास हुई। जहां एक ट्रेलर और मिक्सर ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

शिकायतकर्ता सत्यकुमार इंद्रजीत गौतम (32), जो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का निवासी और मिक्सर ट्रक चालक है। अपने वाहन (MH-04-KF-6573) से मुंबई-नासिक हाईवे से भिवंडी की ओर जा रहे थे। मानकोली उड्डान पुल के पास अचानक सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर (NL-01-N-0805) ने गलत दिशा में आकर उनके मिक्सर ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मिक्सर ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सत्यकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

 इस मामले में नारपोली पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घायल चालक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस ने ट्रेलर चालक की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है। 

नागरिकों व वाहन चालकों की माने तो तेज गति से वाहन चलाना,गलत दिशा में गाड़ी चलाना और ट्रैफिक संकेतों का पालन न करना दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण है। पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी लोग यातायात नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे रोजाना कई जानें जोखिम में पड़ रही हैं। आवश्यक है कि सख्त कानून लागू किए जाएं और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट