' लाडकी बहन ' योजना के तहत पैसे न मिलने पर महिलाओं की पोस्ट ऑफिस के बाहर भारी भीड़

भिवंडी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच महायुती सरकार द्वारा घोषित की गई 'लाडकी बहन' योजना का प्रभाव अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। योजना के तहत आवेदन करने के बाद मंजूरी मिलने के बावजूद, महिलाओं के बैंक खातों में पैसे न आने के कारण निराशा देखी जा रही है। इसी उम्मीद में भिवंडी के धामणकर नाका स्थित विद्याश्रम पोस्ट ऑफिस में बैंक खाता खोलने के लिए महिलाओं ने भारी भीड़ लगा दी।

'लाडकी बहन' योजना की अंतिम समय सीमा 15 अक्टूबर तय की गई थी और आखिरी दिन भिवंडी शहर के इस पोस्ट ऑफिस के बाहर खाता खोलने के लिए महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कई महिलाओं ने पहले ही योजना के लिए आवेदन कर दिया था और अपने बैंक खातों की जानकारी भी दे दी थी। हालांकि उनके आवेदन स्वीकृत होने के बावजूद अभी तक उनके खातों में एक भी पैसा जमा नहीं हुआ है,जिससे महिलाएं निराश है।

महिलाओं का कहना है कि उन्होंने सुबह से ही पोस्ट ऑफिस के बाहर इंतजार किया लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली कि उनके पैसे कब तक जमा किए जाएंगे। कई महिलाओं ने शिकायत की है कि योजना के तहत आवेदन मंजूर होने के बाद भी उन्हें कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है और अब वे पोस्ट ऑफिस में खाता खोलकर योजना का लाभ पाने की कोशिश कर रही हैं। इस मौके पर कई महिलाएं शासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कह रही थीं कि आवेदन मंजूर होने के बावजूद उन्हें पैसे क्यों नहीं मिल पाए। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस स्थिति का कैसे समाधान करता है और महिलाओं की उम्मीदों पर खरा उतरता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट