
इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व मानवाधिकार दिवस।
- Hindi Samaachar
- Dec 10, 2018
- 300 views
*इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्व मानवाधिकार दिवस।*
मिर्जापुर। सिटी विकासखंड के
जसोवर (नई बस्ती,सिपाही बाबा के गेट के पास) सोमवार को इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन बीएस यादव के निर्देशन में
विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शीला चतुर्वेदी पूर्व सदस्य/ सचिव राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ रही। मुख्य अतिथि शीला चतुर्वेदी ने सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया इसके उपरांत मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं पर अपना विचार व्यक्त की। संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन बीएस यादव ने भी अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कीये। जिला अध्यक्ष विजेंद्र कुमार पांडे ने सामाजिक कुरीतियों पर विस्तृत रूप से चर्चा किए। युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंकित मिश्रा ने हो रहे मानवाधिकार के हनन के बारे में बताया एवं मानवाधिकार की समस्याओं पर प्रकाश डाला। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक इश्तियाक अहमद रहे। इस दौरान अशोक सिंह, अशोकपुरी महाराज, पिंकेश सिंह, संतोष कुमार, विकास सोनी, मोo जुनैद, राजू भारती, सुनीता डे,पंडित दीनानाथ शुक्ल, करिश्मा जी, गरिमा चौरसिया, हीरा लाल विश्वकर्मा, जोखन राम बिंद,भरत बिंद,राजकुमार विश्वकर्मा, रामप्रसाद सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम अधार ने किया।
*कार्यकर्ताओं ने लगाई गुहार।*
विश्व मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम के दौरान सोनभद्र, वाराणसी व मिर्जापुर जनपद के लालगंज, हलिया तथा अन्य जगहों से आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस दौरान सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन वितरण बायोमैट्रिक प्रणाली से शुरू हो गया है और सरवर ना होने के कारण राशन वितरण में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है किसानी का काम होने के कारण हमारा समय बर्बाद हो रहा है तथा जब तक बायोमेट्रिक प्रणाली दुरुस्त ना हो जाए तब तक पूर्व कीभांति राशन सरकार दिलाने का कार्य करें। कार्यकर्ताओं की गुहार देखकर जिला अध्यक्ष विजेंद्र कुमार पांडे ने आश्वासन दिया कि हम पत्राचार के माध्यम से सरकार से आप सभी की समस्या दूर करने की गुजारिश करेंगे।
रिपोर्टर