
बैंक का सर्वर फेल होने से खाता धारकों को लेंन देंन करने में बहोत हुई परेशानी
- Hindi Samaachar
- Dec 10, 2018
- 334 views
मिर्जापुर ।। सीखड मिर्जापुर क्षेत्र के खैरा इलाहाबाद बैंक शाखा में बी एस नल का सर्वर फेल होने के कारण पूरे दिन खाता धारक परेशान नजर आए उमाकांत सिंह ,शिव प्रताप प्रसाद केसरी,राम लाल गुप्ता, पन्ना लाल गुप्ता ,रबी सिंह ,विजय कुमार प्रजापति ,उदय नारायण पांडेय, रमेश लाल चौरसिया, आदि ग्राहक रहे पूरे दिन परेशान आज का दिन बैंक के इतिहास में यह पहली घटना है जब बिना किसी लेन देन का समय रहा आज एक भी खाता धारक को लेन देन बैंक के माध्यम से नहीं किया गया बैंक का कंप्यूटर ही सिस्टम ऑन नहीं हुआ वहीं आज बैंक में एक जूनियर मैनेजर कैशियर मैडम के अलावा कोई कर्मचारी सिस्टम पर बैठने के लिए अधिकृत नहीं थे खैरा चौराहे पर तीन इलाहाबाद बैंक के जन सेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं इन जन सेवा केंद्रों को संचालित करने का सरकार व बैंक का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि भिन्न भिन्न गांवों में इलाहाबाद बैंक जनसेवा केंद्र खोल कर दूर दराज के गांवों से आने वाले अति विशिष्ट खाताधारक पुरुष व महिलाएं अपने गाव मे ही लेन देन कर लेगे जिससे दूर आने में सहूलियत होगी पचराव, पाहो ,बगहॉ ,आदि गाव के इलाहाबाद बैंक जनसेवा केंद्र खैरा चौराहे पर बैंक से लगभग दो सौ मीटर के रेंज में काम कर रहे हैं वहीं बुजुर्ग खाता धारकों का कहना है संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान इन बैंक मित्रों की तरफ आकृष्ट कराते हुए चयनित गांवों में कार्य करने की मांग कर रहे थे ।
रिपोर्टर