136 भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के निर्देशों पर चर्चा

भिवंडी। आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए 136 भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव अधिकारी उदय किसवे की अध्यक्षता मे 22 अक्टूबर 2024 को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पोस्टर, बैनर और हैंडबिल छपाई से जुड़े मुद्रक और प्रकाशक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के पोस्टर, बैनर और हैंडबिल छापने से पहले उनके सामग्री की पूर्व मंजूरी लेना आवश्यक होगा। किसवे ने मुद्रकों और प्रकाशकों को यह निर्देश दिया कि बिना अनुमोदन के कोई भी चुनाव सामग्री नहीं छापी जाएगी, ताकि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके। बैठक में सहायक चुनाव अधिकारी अभिजीत खोले, बालाराम जाधव और सुदाम इंगले भी उपस्थित थे। चुनाव अधिकारियों ने मुद्रकों से अपील की कि वे चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचें। इस बैठक के माध्यम से चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट