
भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 22, 2024
- 175 views
भिवंडी। आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र 136 भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी उदय किसवे की अध्यक्षता में 22 अक्टूबर 2024 को पुलिस और क्षेत्रीय (झोनल) अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस और सरकारी कर्मचारियों द्वारा फॉर्म 12D भरने के निर्देश दिए गए ताकि पोस्टल बैलेट प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके। बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि 14 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक पोस्टल वोटिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे, जहां चुनावी ड्यूटी पर लगे कर्मी अपना वोट डाल सकेंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय अधिकारियों से उनके संबंधित मतदान केंद्रों की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों को संभावित भीड़ को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।मतदान केंद्रों पर भीड़ प्रबंधन के लिए एनसीसी और स्काउट-गाइड छात्रों की मदद लेने का भी सुझाव दिया गया। साथ ही मतदाताओं के लिए छांव, बैठने की व्यवस्था, और पीने के पानी की सुविधाएं सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी अभिजीत खोले,बालाराम जाधव, सुदाम इंगले, महानगरपालिका के शहर अभियंता सचिन नाईक और संदिप पटणावर भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर