भिवंडी में 12 टन सरकारी राशन का चावल काले बाजार में बेचने की कोशिश नाकाम पुलिस ने मारा छापा

भिवंडी। भिवंडी के अंजुरफाटा स्थित राष्ट्रीय खाद्य निगम के गोदाम से सरकारी राशन के तौर पर मिलने वाला 12 टन चावल काले बाजार में बेचने की कोशिश नाकाम कर दी गई। पुलिस ने ट्रक नंबर MH 04 GC 2756 का पीछा कर यह चावल जब्त किया, जिसे गोपनीय तरीके से वाशेरे गांव में उतारा जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक का चालक आशीष रमेश जगताप, चावल को कल्याण के शिधा वितरण केंद्र की बजाय काले बाजार में बेचने की फिराक में है। चालक ने अपने ट्रक का जीपीएस सिस्टम बदलकर ट्रक को राजनोली नाका के रास्ते मुंबई-नासिक हाईवे की ओर मोड़ दिया था। खड़कपाड़ा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक का पीछा कर उसे भादाणे स्थित जय आनंद फूड इंडस्ट्रीज के गोदाम में पकड़ लिया। यहां ट्रक से 240 बोरियों में भरे 12,000 किलो चावल उतारे जा रहे थे, जिनकी बाजार कीमत करीब 4.80 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर जय आनंद फूड इंडस्ट्रीज के गोदाम को सील कर दिया है। शिधा वितरण विभाग के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच जारी है। इस कार्रवाई से प्रशासन के उस हिस्से पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं जो सरकारी राशन को गरीबों तक पहुंचाने में नाकाम हो रहा है, जबकि इसे काले बाजार में बेचा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट