
भिवंडी ग्रामीण विधानसभा में 3 लाख 36 हजार मतदाताओं की सूची तैयार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 22, 2024
- 278 views
भिवंडी। भिवंडी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 36 हजार 129 मतदाताओं की सूची तैयार की गई है। इनमें 1 लाख 73 हजार 443 पुरुष, 1 लाख 62 हजार 608 महिलाएं, 11 अन्य और 67 सैनिक मतदाता शामिल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भिवंडी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी मल्लिकार्जुन माने ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया। इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी भाऊसाहेब अंधारे, भिवंडी पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी गोविंद खामकर और वाडा पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी वैभव शिंदे भी उपस्थित थे।
भिवंडी ग्रामीण विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और इस क्षेत्र में 231 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें भिवंडी तालुका के 283 और वाडा तालुका के 68 मतदान केंद्र शामिल है। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन, स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना की प्रक्रिया मिल्लत नगर के फरहान खान हॉल में होगी। चुनाव अधिकारी मल्लिकार्जुन माने ने बताया कि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वाडा में युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र, कांबे में दिव्यांग कर्मचारियों का मतदान केंद्र, राहनाल में महिला कर्मचारियों का मतदान केंद्र और सारंग गांव में एक आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा।
रिपोर्टर