
चोरी की घटनाओं से शहर में दहशत एक दिन में चार चोरी की केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 23, 2024
- 158 views
भिवंडी। भिवंडी शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने नागरिकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। बीते दिन शहर में चार अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिनमें छिनौती, सेंधमारी, वाहन चोरी और बिजली चोरी शामिल है। पुलिस ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पहली घटना ठाणे-मुंबई-नासिक हाइवे के मानकोली नाके के पास हुई,जहां कल्याण निवासी सुदिप्ता समीरबकुमार दत्ता (43) से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने 15 हजार रुपये की कीमत का मोबाइल फोन छीन लिया। सुदिप्ता ओला ऑटो से घर लौट रही थीं,तभी यह घटना घटी। नारपोली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दूसरी घटना निजामपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सब्जी मार्केट में घटी। यहां ब्रह्मकुमारी अर्पणा कमलेश गौतम और उनकी सहेली सब्जी खरीदने आई थीं। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने ब्लेड का इस्तेमाल कर उनके पर्स को काट लिया और 16,000 रुपये नकद के साथ सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तीसरी घटना भिवंडी के संघमित्र नगर इलाके में हुई,जहां ऑटो रिक्शा चालक प्रकाश दगडू जोगदंड की ऑटो रिक्शा (MH 04, HJ 2369) चोरी हो गई। रिक्शा की चोरी की रिपोर्ट भिवंडी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है और पुलिस रिक्शा की तलाश में जुटी है।
चौथी घटना बिजली चोरी से जुड़ी है। काप कनेरी स्थित घर नंबर 18 में रहने वाले रशीदा हसन मोमिन, शफीक हसन मोमिन और अतिक मोमिन ने बिजली मीटर में हेरफेर कर 11,824 यूनिट बिजली की चोरी की। टोरेंट पॉवर कंपनी के सहायक व्यवस्थापक पुरुषोत्तम प्रदीप पांडे और उनकी टीम ने इस मामले का खुलासा किया। तीनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के तहत केस दर्ज किया गया है। शहर में लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों को डरा दिया है। पुलिस ने सभी मामलों में कार्रवाई तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्टर