केंद्रीय खर्च पर्यवेक्षक ने भिवंडी पूर्व विधानसभा में चुनाव खर्च की तैयारियों का लिया जायजा

भिवंडी।  भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी और केंद्रीय खर्च पर्यवेक्षक रविंदर सिंधू ने 137 भिवंडी (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुनाव खर्च से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी अमित सानप और सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय घोलवे भी उपस्थित थे। सिंधू ने चुनावी कार्यालय में पहुंचकर घूमने वाले निगरानी दल, स्थिर सर्वेक्षण दल, मीडिया कम्युनिकेशन और मॉनिटरिंग सेल की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इसके साथ ही, उन्होंने मतदान केंद्रों की स्थिति और संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। समीक्षा के दौरान खर्च पर्यवेक्षक ने चुनावी प्रक्रिया के पारदर्शी और निष्पक्ष संचालन के लिए किए गए उपायों की सराहना की और टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट