
81 लीटर शराब बरामद टेंपो छोड़ चालक भागा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 27, 2024
- 121 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-थाना क्षेत्र के सावठ नहर पथ पर गस्ती के दौरान जा रही दुर्गावती पुलिस को देख टेंपो चालक गाड़ी को एक बगीचे में लगाकर भाग गया। लावारिस हालत में खड़ी गाड़ी को देखें पुलिस ने टेंपो के पास जाकर सर्च कर देखा तो टेंपो में भारी मात्रा में शराब लदा हुआ था। जहां से शराब के साथ टेंपो को थाने लाया गया जब शराब की गिनती की जाने लगी तो कुल 81 लीटर शराब गाड़ी से प्राप्त बरामद हुई । पुलिस इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर टेंपो के नंबर के आधार पर खोज बिन शुरू कर दी है।
रिपोर्टर