भिवंडी का पुराना ठाणे रोड समस्याओं का अड्डा

पानी भरने से रास्ता बंद, नागरिकों में आक्रोश


भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका क्षेत्र में पुराना ठाणे रोड बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। जिससे नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है। गड्ढों और पानी भराव की वजह से रास्ता जर्जर हो गया है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। यह सड़क अब खतरनाक स्थिति में आ गई है और प्रशासन की अनदेखी के कारण नागरिकों में गहरा आक्रोश है। नागरिकों का कहना है कि बार-बार प्रशासन को इसकी शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। एम.एम.आर.डी.ए द्वारा सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण का कार्य बहुत मंद गति से चल रहा है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। जिससे रास्ते पर पानी भर जाता है और आवागमन बंद हो जाता है। इस रास्ते से गुजरने वाले स्कूल के बच्चों, कामकाजी लोगों और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या ने नागरिकों में भय का माहौल बना दिया है। जिससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि महानगरपालिका जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट