चुनावी माहौल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो तड़ीपार, एक संदिग्ध और एक व्यक्ति चाकू सहित गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 28, 2024
- 143 views
भिवंडी। विधानसभा चुनाव के चलते लागू आचार संहिता में भिवंडी पुलिस ने सुरक्षा को और सख्त कर दिया है। इसके तहत पुलिस चौकसी बढ़ाते हुए संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है। हाल ही में भिवंडी के विभिन्न इलाकों में की गई कार्रवाई में दो तड़ीपार आरोपियों सहित एक संदिग्ध और एक व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस तरह की कार्रवाइयों से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और शहर में सनसनी फैल गई है।
नारपोली पुलिस ने विजय गौतम ढंगे को हद्दपार किया था, फिर भी वह अंजूर फाटा इलाके में बिना किसी अनुमति के घूम रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक धारदार चाकू बरामद किया। इसी तरह, निजामपुरा पुलिस ने कसाई वाडा के रहने वाले तड़ीपार आरोपी फैज सगीर अहमद कुरैशी को हिरासत में लिया, जो पुलिस की नजर में था और उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से निगरानी रखी जा रही थी।
साठे नगर निवासी आकाश रमेश सालवे को नारपोली पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस को आशंका है कि वह किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण उसकी गिरफ्तारी की गई, जिससे आसपास के इलाकों में डर का माहौल बन गया है।
राजनोली नाका स्थित स्टार होटल के पास कोनगांव पुलिस ने भरत मिठाई लाल प्रजापति को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस का मानना है कि इस हथियार के साथ वह किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
पुलिस द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है। चुनावी माहौल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस दिन-रात मुस्तैदी से काम कर रही है। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते अपराध पर काबू पाया जा सके।
रिपोर्टर