दुर्गावती नदी में डूबने से हुई दो भाइयों की मौत

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- छठ घाट के साफ सफाई के दौरान दुर्गावती नदी बाजार के सामने साफ सफाई करने गए दो भाइयों की मौत हो गई। घाट साफ करने के बाद दोनो नहाने के लिए नदी में उतर गए और नहाने के क्रम में दोनो की डूबने से मौत हो गई । दोनों युवक ग्राम दहियांव गांव निवासी संदीप चौबे और नीरज चौबे के पुत्र बताए जाते हैं। घाट साफ करने के बाद नदी में स्नान करने लगे उसी क्रम में डूब गए। सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस और पब्लिक ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को नदी से बाहर निकाला। जहा से शव को निकले जाने के बाद दोनों को दुर्गावती प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में पंचनामा करके शव को परिजनों को सुपुर्द कर दी। दोनो की उम्र क्रमशः 17 और 18वर्ष बताया जाता है। आनंद चौबे पिता संदीप चौबे अमन चौबे पिता नीरज चौबे बताया जाता है। दोनो सगे भाई के पुत्र थे जो ग्राम दहियाव के रहने वाले थे। वही आनंद चौबे संदीप चौबे का इकलौता पुत्र था। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट