जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर का लगातार तीसरी बार कमलेश्वर तिवारी बनें चुनाव आयुक्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 30, 2024
- 68 views
कैमूर-- व्यवहार न्यायालय भभुआं अधिवक्ता संघ सभागार में दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर चुनाव आयुक्त के चयन के लिए आम सभा किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में वार अधिवक्ता कमलेश्वर तिवारी को समिति से चुनाव आयुक्त चुना गया। आपको बता दें कमलेश्वर तिवारी को लगातार तीसरी बार चुनाव आयुक्त बनाया गया है। इसके पूर्व में कमलेश्वर तिवारी सन 2015 एवं सन 2019 में जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव प्रभारी बनाए गए थे कमलेश्वर तिवारी भभुआं सिविल कोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता है और ईमानदार छवि के हैं। उनके साथ सहयोगी के रूप में 3 सदस्य कमेटी का चयन किया गया, जिसमें वरीय अधिवक्ता अर्जुन कुमार सिंह दुर्गा प्रसाद सिंह आदित्य नारायण प्रसाद का भी आम सभा में समिति से प्रस्ताव पास किया। आम सभा की बैठक में अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे संचालक कमेटी के महासचिव श्यामानंद उपाध्याय के द्वारा किया गया। तदर्थ कमेटी का गठन 23 जनवरी 2022 को बिहार स्टेट बर काउंसिल ने किया था, दिनांक 13 फरवरी सन 2022 को तदर्थ कमेटी ने प्रभार लेकर काम करना चालू किया बीच में चुनाव नहीं करने के कारण जिला अधिवक्ता संघ भभुआं के अधिवक्ताओं ने माननीय उच्च न्यायालय पटना मेरिट फाइल किया, जिसने आदेश दिया कि नवंबर माह सन 2024 के अंतिम तक चुनाव कर लेना है तथा दिसंबर के प्रथम सप्ताह सन 2024 में चुनाव का रिपोर्ट सबमिट करना है आमसभा में लेखा-जोखा पर भी प्रकाश डाला गया आम सभा में वारी अधिवक्ता शिव शंकर प्रसाद अग्रवाल अजीत कुमार सिंह लल्लन जी पांडे प्रहलाद सिंह शशिकांत तिवारी पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह लक्ष्मीकांत तिवारी पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडे पूर्व महासचिव गिरीश कुमार श्रीवास्तव पूर्व महासचिव ओम प्रकाश मंगलेश्वर सिंह वीरेंद्र कुमार सिंह प्रदीप कुमार अशोक कुमार सिंह अंशु तिवारी शमशाद खान राम जन्म सिंह निधि श्रीवास्तव ऋषभ कुमार मौर्य काफी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे
रिपोर्टर