एकल विद्यालय अभियान में आचार्यों को दी जा रही 10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट 

भगवानपुर (कैमूर)-  प्रखंड के निबिंया गांव स्थित भगवानपुर पैक्स गोदाम में एकल विद्यालय अभियान के तहत आचार्यों को दी गई 10 दिवसीय प्रशिक्षण।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व खनन मंत्री बृजकीशोर बिंद द्वारा एकल विद्यालय अभियान में आचार्यों के लिए आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।इस कार्यक्रम में पूर्व खनन मंत्री ने आचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही किसी भी समाज की मजबूती का आधार है और आचार्यों की भूमिका इस प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आचार्यों से आग्रह किया कि वे अपने ज्ञान और अनुभव के माध्यम से विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाएं और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करें।

कार्यक्रम के दौरान, आचार्यों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की और अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर भगवानपुर मुखिया उपेंद्र पांडे,उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह उर्फ गोलू सिंह,मधु सिंह, मोतीलाल, गिरीधारी चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद,दिपक कुमार, धन्नजय कुमार,संजय कुमार,कबिता कुमारी, प्रेम पासी वहां मौजूद रहे। अतिथि विद्वानों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य आचार्यों को नवीन शिक्षा पद्धतियों और तकनीकों से परिचित कराना था, जिससे वे अपने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें। जब कि यह आचार्य जो प्रशिक्षित किए गए हैं इन्हें समाज सेवा ही करना है, यानी कि इन लोगों को कोई वेतन नही दिया जाता है। फिर भी एलोग अपनी अपनी जिम्मेदारी पुर्ण तरिके से निभानें सपत लिए। बड़े ताजुब की बात ए है कि इस प्रशिक्षण में ग्रेजुएशन किए कुछ महीला और एम ए पास महीला गुड़िया कुमारी जो कुदरा तराव की रहनेवाली है वह भी इस प्रशिक्षण में शामिल थी।उससे बात करने पर बतायी कि हमें समाज के बच्चों को शिक्षित करने में बहुत खुशी मिलेगी।यह सुनकर वहां बैठे सभी महानुभावों में खुशी की लहर देखी गयी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंत्री जी के द्वारा सभी प्रशिक्षित आचार्य को कंबल भेंट की गई। लगभग सभी आचार्यों की संख्या 100 की रही होगी, सभी को एक-एक कंबल देकर सम्मानित किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट