दूसरे के जमीन जबरन दखल करने की वजह से बढ़ा विवाद अधिकारी कर रहे जांच
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 31, 2024
- 99 views
संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत झाली गांव का है जहां 1 देव प्रसन्न दुबे 2 रामनिवास दुबे, 3 अमरदेव दुबे के पूर्वजों के नाम से जमीन है और 1962 से अब तक का कागजात है करीब 70 80 सालों से दखल कब्जा में है जिसमें रिविजनल सर्वे खतियान (r s) जोकि 1969 से लागू है वह भी है चकबंदी खतियान भी है साथ ही सरकारी रसीद भी कटते चला आ रहा है। और इसी आधार पर सिविल कोर्ट द्वारा बंटवारा होकर यह जमीन का रसीद सभी के नाम से कटते चला आ रहा है, उक्त जमीन में दुबे लोग का घर भी है एवं परिवार कई लोगों के द्वारा जमीन की बिक्री भी किया गया है जिसके आधार पर खरीदने वाला का अपना अपना मकान भी बना हुआ है। और उनके दखल कब्जा में है। इधर राजवंश सिंह पिता स्वर्गीय हरिद्वार सिंह अरुण कुमार सिंह पिता स्वर्गीय अक्षयबर सिंह, रामराज सिंह पिता शिवराज सिंह वगैरह के द्वारा जबरन बिन वलीद दस्तावेज के किसी 1910 खतियान के आधार पर जमीन की कब्जा करने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। जिसका वैलिड दस्तावेज सत्यापन के लिए जनता दरबार में बुलाने पर राजवंशी अरुण कुमार सिंह वगैरा नहीं गए। प्रशासन के मना करने के बावजूद उक्त जमीन जो दुबे जी का है उसे जबरन जोत कोढ़ किया और मारपीट कर दुबे परिवार को भगा दिये, दुबे परिवार के आवेदन स्थल निरीक्षण करने गए अंचलाधिकारी रामपुर थाना अध्यक्ष करमचट के साथ द्वितीय पक्ष के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया वह धमकी देते हुए उंगली दिखाकर अंचलाधिकारी व थाना अध्यक्ष को बोला कि चाहे कितना भी फोर्स बुला लो खेत की जुताई हम लोग करेंगे, c o रामपुर द्वारा प्रथम पक्ष का दस्तावेज जांच करते हुए द्वितीय पक्ष से दस्तावेज का मांग किया गया परंतु 3 घंटे तक इंतजार करने के बावजूद द्वितीय पक्ष के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया बल्कि अंचलाधिकारी के सरकारी मोबाइल पर धमकी देते रहे कि हम बहुत कुछ कर लेंगे, अंचलाधिकारी द्वारा दोनों पक्षी को थाने पर बुलाया गया प्रथम पक्ष तो पहुंचा परंतु दूसरा पक्ष थाना अध्यक्ष के बार-बार कॉल करने पर भी थाने पर नहीं आए। लंबे इंतजार के बाद अंचलाधिकारी वापस चली गई। स्थानीय लोगों से मालूम करने पर पता चला कि उक्त जमीन प्रथम पक्ष दुबे जी लोग के जोत कोड में है।
रिपोर्टर