
किसानों के बीच किया गया बीज का वितरण
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 31, 2024
- 137 views
संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड के कृषि कार्यालय में बुधवार को किसानों के बीच किया गया बीज का वितरण कृषि विभाग के द्वारा अमन सिंह अनिल गुप्ता के द्वारा प्रत्येक पंचायत क्षेत्र के 25,25 किसानों के बीच तेलहन एवं दलहन का बीज वितरण किया गया, अमन सिंह ने बताया कि ऊपर से ही पंचायत क्षेत्र निर्धारित करते हुए आदेश दिया गया है किस पंचायत में मशहूर और किस पंचायत में चना एवं मटर का वितरण करना है हम सभी आदेश का पालन करते हुए निर्धारित पंचायत में सरसों चना मसूर मटर का बिज वितरण कर रहे हैं, वैसे किसान जिन्होंने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है ओटीपी प्राप्त हो गया है उसी को बीज दिया जा रहा है।
रिपोर्टर