चालीस लीटर शराब के साथ एक गिरफ़्तार

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- गस्ती में निकली दुर्गावती पुलिस ने एक बाइक से 40 लीटर अंग्रेजी शराब ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की पंडित दीनदयाल गया रेलखंड के बगल के रोड से शराब लेकर बाइक से लोग निकल रहे हैं।  जिस पर पुलिस ने  जांच अभियान शुरू की तो धनेछा रेलवे स्टेशन के बगल से बाइक से जाते हुए एक व्यक्ति को रोका। जब बाइक की जांच की गई थी उस पर भारी मात्रा में शराब पाया गया जहां से बाइक समेत दिलशाद अली पिता तैयब अली ग्राम अकोढ़ी थाना मोहनिया को गिरफ्तार कर लिया गया। बाइक के तेज गति में होने से बाइक सवार गिर गया और उसे चोट आई जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराए जाने के बाद जेल भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट