दीपावली और छठ पूजा को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 31, 2024
- 77 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- प्रशासन द्वारा दीपावली और छठ पर्व को लेकर दुर्गावती क्षेत्र के अनेक जगहों पर बन रहे घाटों का निरीक्षण किया और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की लोगों से अपील की। इसकी लिए सुरक्षा बल के जवान के साथ थाना प्रभारी गिरीश कुमार के नेतृत्व में दुर्गावती बाजार होते हुए दहला मोड़ उत्तर प्रदेश बिहार के सीमावर्ती खजुरा बाजार कर्मनाशा बाजार डिलखिली बाजार उत्तर प्रदेश बिहार के सीमा पर नुआंव बाजार ककरैथ मोड होते हुए फ्लैग मार्च निकला। साथ ही जनता से अपील कि की कहीं से कोई अप्रिय घटना होने का संकेत मिले या कोई संदेश हो तो दुर्गावती थाने को तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते आपकी समस्या को सुलझाया जा सके।
रिपोर्टर