
अवैध पटाखा स्टॉलों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 02, 2024
- 172 views
10,640 रुपये के पटाखे जब्त
भिवंडी। दीपावली के मौके पर अवैध पटाखा स्टॉल लगाने वालों पर भिवंडी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो जगहों से 10,640 रुपये के पटाखे जब्त किए हैं। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उन्हें नोटिस देकर रिहा कर दिया गया।
नारपोली पुलिस के अनुसार, पहली घटना में मोनिका बार के पास पदमानगर निवासी रिंकू श्रीकृष्ण केसरवानी (35) को अवैध रूप से पटाखा बेचते हुए पकड़ा गया। केसरवानी ने अपनी बिल्डिंग के नीचे स्टॉल लगाकर पटाखे बेचने के लिए पालिका के अग्निशमन विभाग या किसी अन्य प्राधिकरण से अनुमति नहीं ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर 5,090 रुपये के पटाखे जब्त किए और उसे हिरासत में ले लिया।
दूसरी घटना में, काप अली महानगर पालिका के सामने बिना अनुमति के स्टॉल लगाकर पटाखा बिक्री कर रहे फैसल आलम अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस स्टॉल से भी 5,090 रुपये के पटाखे जब्त किए और अंसारी को भी हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223, 288, 125 और स्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884 की धारा (ब) के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम एक्ट 33 (एच) 131 के तहत भी मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 35(3) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध पटाखा बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया है, जबकि शहर के लोगों ने दीपावली को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की है।
रिपोर्टर